चालानों का जुर्माना अत्यधिक वसूल करने की शिकायत जिला बार एसोसिएशन बागपत को दी
बागपत:- समाजसेवी अधिवक्ता हर्ष शर्मा ने जिला बार एसोसिएशन बागपत को लिखित शिकायत दी है कि राष्ट्रीय लोक अदालत सम्पूर्ण भारत में आयोजित होती है और बागपत से सटे मेरठ, गाजियाबाद जनपद में व अन्य राज्यों जैसे कि दिल्ली ,हरियाणा में व उत्तर प्रदेश के अन्य सभी जनपदों में ट्रैफिक चालान का जुर्माना अमूमन 10%,20%,30% तक लिया जा रहा है फिर ऐसा बागपत में क्या धन वर्षा हो रही है कि जनपद बागपत के वादकारियों से शत प्रतिशत जुर्माना वसूला जा रहा है।उन्होंने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली में जोकि बागपत से 20 किलोमीटर की दूरी पर है वहाँ बागपत के तुलनात्मक 70% का अंतर है लेकिन बागपत तो शायद अलग ग्रह में लगता है जो यहाँ ऐसे अधिकारी रहते हैं ।