विश्व रंगमंच दिवस पर गुरुग्राम के कलाकार लगा रहे सरकार से गुहार।

गुरुग्राम। अजय वैष्णव।

आज विश्व रंगमंच दिवस पर गुरुग्राम के वरिष्ठ कलाकारो ने नगर निगम के अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद जी से मुलाकात करके 5 साल से बंद पड़े संस्कृति आयोजनों ओर कलाकारों के लिए शहर में मौजूद एक मात्र स्थान ओपन एयर थिएटर की बदहाली के बाबत अपना रोष ओर नाराजगी व्यक्त की ओर जल्द ही नगर निगम द्वारा पुनः साप्ताहिक आयोजनों को शुरू करवाने का निवेदन किया। 

ज्ञात हो कि वर्षो से नगर निगम द्वारा सेक्टर 29 ओपन एयर थिएटर में हर शनिवार शहर के लोगो के लिए मुफ्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था जिससे शहर के कलाकारो को भी मंच मिलता था किंतु कोरोना में इसे बंद कर दिया गया। कोरोना के बाद जब इस बारे में कलाकारों ने निगम पीआरओ से पता किया तो पता चला कि गुरुग्राम उपायुक्त द्वारा कोई कलाग्राम संस्था बना कर ये जगह उन्हें दे दी गई है अब ये निगम के पास नही है तो हम कुछ नही कर सकते अब कलाकारों को वहां निजी आयोजन या रिहर्सल के लिए भी कलाग्राम से इज़ाज़त लेनी होगी। जब शहर के कलाकारों ने उस जगह निजी आयोजन की इज़ाज़त कलाग्राम से मांगी तो उनसे 25000 रुपये चार्ज करने की बोली गई। इस चीज से शहर के कलाकारो को काफी निराशा हुई ओर कई पत्रों मेल के माध्यम से मुख्यमंत्री जी तक को इस बारे में अवगत कराया किन्तु कोई भी समाधान अभी तक नही मिला। 

वरिष्ठ रंगकर्मी अर्जुन  वशिष्ठ ने बताया कि शहर में कलाकारों के लिए कोई स्थान नही बचा है पिछले 5 साल से सभी कलाकार निराश है।  सेक्टर 4 में मौजूद बाल भवन का पुनः निर्माण वर्षो से चल रहा है किंतु पूरा नही हुवा, इंडिया हेबिटेट की तर्ज पर बनने वाले ऑडिटोरियम का अभी तक कुछ पता नही वर्षो से उसकी जगह भी तय नही हुई। एक जगह बची थी सेक्टर 29 रंगभूमि उसे भी किसी संस्था को दे दिया गया अब शहर में कलाकारों के लिए कोई जगह ही नही बची। काफी समय से हरियाणा कला परिषद गुरुग्राम ज़ोन का पद भी खाली पड़ा है अब ऐसे में कलाकार काफी निराश ओर हताश है। आज विश्व रंगमंच दिवस ओर शहर में कोई आयोजन भी नही हो रहा ऐसे में हम कलाकारों ने अपना रोष व्यक्त किया है और निवेदन किया है कि शहर में कला और संस्कृति को बचाने के लिए कदम उठाए जाएं। अगर जल्द कोई फैसला नही होता है तो कलाकार जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर नुकड़ नाटकों के माध्यम से अपना रोष व्यक्त करेंगे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال