दीप आश्रम की भांति सभी जरुरतमंदों को मिले मदद - हितेश कुमार मीणा

 100 डेज मिशन 2025 टी बी जांच शिविर का हुआ आयोजन 

-दीप आश्रम की भांति सभी जरुरतमंदों को मिले मदद - हितेश कुमार मीणा 



गुरुग्राम।


 राजीव नगर स्थित दीप आश्रम में रहने वाले जरूरतमंदों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं टी बी 100 डेज मिशन 2025 टी बी जांच शिविर एक उड़ान कल्याणी चैरिटेबल फाउंडेशन एवं सिविल अस्पताल गुरुग्राम द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। जहां डाक्टर द्वारा जांच के पश्चात निशुल्क दवाइयां दी गई।

शिविर में मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा का अंतराष्ट्रीय पारा एथलीट राष्ट्रीय राइफल शूटर देवर्षि सचान व उपस्थित सदस्यों ने 

स्वागत किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने देवर्षि सचान को उनकी सफलता के लिए मुबारक बाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।   अतिरिक्त उपायुक्त ने शिविर में चल रही स्वास्थ्य जांच के दौरान सभी बच्चों से बातचीत करते हुए उनके द्वारा किए गए विशेष कार्यों जैसे पेंटिंग एवं दीपक बनाना आदि को देखा और उनको ढेर सारी शुभकामनाएं दी व देव आश्रम में फादर को कहा कि कोई समस्या आए तो उनसे तुरन्त सम्पर्क करें व उन्होंने आगे कहा कि जिले में दीप आश्रम की भांति सभी जरुरतमंदों को  मदद मिले ये प्रयास रहेगा।

एक उड़ान संस्थापिका कल्याणी सचान ने बताया कि हितेश कुमार मीणा जी अतिरिक्त उपायुक्त गुरुग्राम होने के साथ एक बेहतरीन समाज सेवा में सहयोग करते रहते है। उनका जीवन जमीन से जुड़ा है संघर्ष करके एक मुकाम को कैसे हासिल करना है ये उन्हें पता है। सभी के हित और समाज में कहां क्या जरूरत होती है उनका बेहतरीन ध्यान रखने है। उन्होंने बताया कि डॉ वीरेंद्र यादव जी डायरेक्टर एवं सीएमओ गुरुग्राम के द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ जांच में एक उड़ान संस्था ने अभी तक लगभग 25000 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए हैं। 

इस अवसर पर सिविल अस्पताल से डॉ हरदीप सलूजा और उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा व एक उड़ान से कविता सरकार ,कल्याणी सचान, एस पी अग्रवाल और दीपाआश्रम के सभी सदस्य शामिल रहे ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال