शिवसेना हरियाणा का बड़ा एक्शन: अवैध मीट की दुकानों पर ताला, नवरात्रि तक नहीं खुलने देंगे बाजार


सोनीपत, हरियाणा – 30 मार्च 2025: शिवसेना हरियाणा ने आज एक सख्त कदम उठाते हुए अवैध मीट की दुकानों को बंद कराने का अभियान शुरू कर दिया है। राज्य प्रमुख नीरज सेठी के नेतृत्व में यह मिशन सोनीपत से शुरू किया गया, जहां शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत के साथ मीट की दुकानों को बंद करवाया।


शिवसेना हरियाणा के उपाध्यक्ष पवन खत्री और सोनीपत जिला अध्यक्ष मनोज गुर्जर ने स्वयं सभी मीट दुकानों का दौरा किया और यह सुनिश्चित किया कि कोई भी दुकान खुली न रहे। कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि नवरात्रि के पवित्र पर्व के दौरान कोई भी मीट की दुकान नहीं खुलेगी।


इस अभियान में शिवसेना कार्यकर्ता सुनील कुमार, शुभम और चेतन भी पूरी सक्रियता से शामिल रहे। इन्होंने इलाके की सभी अवैध मीट दुकानों पर निगरानी रखी और दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि नवरात्रि के दौरान कोई भी दुकान नहीं खुलेगी।


राज्य प्रमुख नीरज सेठी ने सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई भी अवैध  दुकान इस आदेश का उल्लंघन करती है, तो शिवसेना हरियाणा तत्काल विरोध प्रदर्शन करेगी और जबरन दुकान बंद करवा दी जाएगी। संगठन ने साफ कर दिया है कि हिंदू परंपराओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह अभियान सिर्फ सोनीपत तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे हरियाणा में इसे लागू करने की योजना बनाई जा रही है। शिवसेना हरियाणा ने साफ संदेश दे दिया है – या तो दुकानदार नियमों का पालन करें, या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है और क्या कोई मीट दुकानदार इस आदेश को चुनौती देने की हिम्मत करेगा? शिवसेना हरियाणा के इस फैसले से माहौल गरमाने की पूरी संभावना है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال