फतेहपुर : दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में फतेहपुर नारीशक्ति की बुलन्द हुई आवाज, जिले का बढ़ा मान
"सशक्त पंचायत नेत्री अभियान"में प्रधान हेमलता पटेल की जोरदार उपस्थिति,पुरस्कृत होने पर ब्यक्त किया आभार
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व अवसर पर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला जो केवल एक तारीख नहीं, बल्कि एक संकल्प है—संकल्प उन महिलाओं के संघर्ष,संकल्प और सफलता का, जो बदलाव की नींव रख रही हैं। इसी भावना को सशक्त करने के लिए विज्ञान भवन, नई दिल्ली में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे भारत से आईं प्रभावशाली महिलाओं ने अपनी कहानियाँ साझा कीं। इस गौरवशाली मंच पर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से आईं सशक्त महिला प्रधान सुजानपुर ग्राम पंचायत की प्रधान एवं गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल और साथ में ग्राम खटौली की प्रधान दयावती ने भी ग्रामीण भारत में महिला सशक्तिकरण की शक्ति को उजागर किया। जब श्रीमती हेमलता पटेल ने माइक थामा, तो पूरा सभागार उनके शब्दों की ताकत महसूस कर रहा था उन्होंने बताया कि कैसे वर्षों तक महिलाओं की आवाज को दबाया जाता रहा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक के नेतृत्व में उन्होंने अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया, गाँव-गाँव जाकर महिलाओं को उनके हक और अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उनकी आवाज में दर्द था, पर उसी दर्द में बदलाव की ताकत भी थी। उन्होंने कहा, "जब पहली बार गुलाबी साड़ी पहनी थी, तब लगा था कि अकेली हूँ, लेकिन जब हजारों हाथ मेरे साथ उठे, तो समझ आया कि बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। कहा"जब मैंने पंचायत का पद संभाला, तो लोग कहते थे कि एक महिला गाँव का विकास नहीं कर सकती। लेकिन मैंने खुद को साबित किया। आज हमारी बेटियाँ स्कूल जा रही हैं, महिलाएँ आत्मनिर्भर बन रही हैं, और हमारा गाँव स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिसाल बन रहा है।" हमने गांव में प्रधानी स्तर से ऊपर उठकर कई बड़े कार्य कराएं हैं जिनमें राजकीय महाविद्यालय, माडल स्कूल उदाहरण हैं तो वहीं प्रधान दयावती ने कहा की जहाँ महिलाएँ पहले घर की चारदीवारी तक सीमित थीं, लेकिन आज वे पंचायत की बैठकों में खुलकर अपनी बातें रखती हैं। प्रधान हेमलता पटेल ने जिले के कई बिन्दुओं को उजागर किया पुरस्कृत होने पर पंचायती राज मंत्रालय का अभार व्यक्त किया विज्ञान भवन में बैठे लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ नारी शक्ति को सलाम किया व फतेहपुर जनपद का नाम पूरे प्रांगण में गूंजा यह सिर्फ एक भाषण नहीं था,यह उन तमाम महिलाओं के लिए संदेश था जो बदलाव लाने का सपना देखती हैं, लेकिन समाज की रूढ़ियों से जूझ रही हैं। इस अवसर पर पूरे देश से आई महिलाओं ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बदलाव की लहर लाएँगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सशक्त समाज की नींव रखेंगी।