गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा ने नव-निर्वाचित पार्षदों और मंडल अध्यक्षों संग की महत्वपूर्ण बैठक

गुरुग्राम, 30 मार्च: गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने चौपाल रेस्टोरेंट में नगर निगम गुरुग्राम के नव-निर्वाचित पार्षदों एवं गुरुग्राम विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस अवसर पर उन्होंने सभी को जीत की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आगामी कार्यों पर विचार-विमर्श किया।



विधायक मुकेश शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुग्राम की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताते हुए ट्रिपल इंजन सरकार को मजबूती दी है। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें, प्रत्येक वार्ड की समस्याओं का समाधान करें और शहर के सर्वांगीण विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी पार्षदों के साथ मिलकर पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य किया जाएगा।


बैठक में नगर निगम के विभिन्न वार्डों से निर्वाचित पार्षदों सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। पार्षद दलीप साहनी, अनूप सिंह, सुनीता वर्मा, ऊषा वर्मा, सुरेखा चौहान, सोनिया यादव, आशीष गुप्ता, विजय परमार, अनिल राव, जितेंद्र वर्मा, यशपाल बत्रा, विपिन यादव एवं अन्य निगम पार्षदों के साथ मंडल अध्यक्षों ने भी इस चर्चा में भाग लिया।


इस बैठक का मुख्य उद्देश्य गुरुग्राम के विकास को गति देना और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था। विधायक मुकेश शर्मा ने पार्षदों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने वार्ड में जनता से सीधा संवाद बनाए रखें, उनकी समस्याओं को प्राथमिकता दें और सरकार की विकास योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करें। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पार्षदों और मंडल अध्यक्षों की सक्रिय भागीदारी से गुरुग्राम को एक आदर्श शहर बनाया जा सकता है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال