सोशल मीडिया की गिरफ्त में आई युवा पीढ़ी को लेकर चर्चा

सोशल मीडिया की गिरफ्त में आई युवा पीढ़ी को लेकर चर्चा

गुरुग्राम शहर के जाने माने द्रोणाचार्य सरकारी कॉलेज में आज सोशल मीडिया के मकड़ जाल में फंसे विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए एक विस्तार भाषण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद शायिन (आई ए एस )कमिश्नर एवं सचिव हाउसिंग,पब्लिक हेल्थ एवं इंजीनियरिंग विभाग ने शिरकत की ।इस कार्यक्रम का आयोजन द्रोणाचार्य कॉलेज की महिला विंग अध्यक्षा रेनू द्वारा किया गया ।कॉलेज प्राचार्य घनश्याम दास ने मुख्य  अतिथि का विधिवत स्वागत किया।कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो. लीलमणी गौड़ ने बताया कि विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि से सोशल मीडिया से जुड़े दिलचस्प सवाल पूछे जिनका मुख्य अतिथि द्वारा माकूल जवाब भी दिया गया । सोशल मीडिया पर लंबा समय खराब करने वाले विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए मुख्य अतिथि ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हवाला देते हुए उन्हें चेताया कि आगे आगे नौकरियों के लिए संघर्ष और बढ़ेगा । इसलिए अभी से सावधान होने की जरूरत है ।इस दौरान प्रो मीनाक्षी पाण्डेय ने यू ट्यूब आदि की जरूरत तथा समय की मांग होने का हवाला भी दिया ।उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि ज्ञान वर्धन के लिए सोशल मीडिया वरदान भी है तो वहीं इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल अभिशाप भी है । प्रो गरिमा ने भी इस मौके पर सोशल मीडिया की उपयोगिता एवं नए नए आयामों को लेकर आधुनिक परिप्रेक्ष्य के संदर्भ में पुराने विचारों को गौण बताते हुए इसे सार्थकता प्रदान की ।

प्रो. गौड़  ने हमें  बताया कि इस तरह के विषयों पर चर्चा को लेकर प्रिंसिपल काफ़ी उत्साहित नजर आए और उन्होंने सभी प्रोफेसर्स से फीड बैक की अपील भी की ताकि भविष्य में इस तरह के और भी आयोजन करवाये जा सकें ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال