गुरुग्राम, 29 मार्च: हरियाणा ओलंपिक संघ के संपन्न हुए चुनावों में गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा को उपाध्यक्ष (वाइस प्रेसीडेंट) पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान करने के लिए मुकेश शर्मा जी ने भाजपा के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसे अपने लिए गर्व और जिम्मेदारी का अवसर बताते हुए प्रदेश में खेलों के विकास के प्रति अपने संकल्प को दोहराया।
मुकेश शर्मा ने कहा, "मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते हुए हरियाणा को खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा। हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हम प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को सशक्त बनाएंगे और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।"
हरियाणा ओलंपिक संघ के इस चुनाव में जसविंदर मीनू बैनीवाल जी को अध्यक्ष चुना गया है, जबकि प्रदेश के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार जी को सेक्रेटरी जनरल नियुक्त किया गया है।
वाइस प्रेसीडेंट पद के लिए मुकेश शर्मा जी के अलावा भारत भूषण जुयाल, अनिल खत्री, सत्यपाल संधू, राकेश सिंह, जितेंद्र, मोहम्मद शाइन, सुनील मलिक और नीरज तंवर को भी चुना गया है। ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए रविंदर कुमार और नरेंद्र सिंह को चयनित किया गया, जबकि कोषाध्यक्ष की भूमिका मनजीत सिंह को सौंपी गई है। कार्यकारी सदस्य के रूप में प्रिया, सुरेखा और रोहित पुंढीर को नामित किया गया है।
हरियाणा ओलंपिक संघ के नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि सभी को मिलकर हरियाणा में खेल संस्कृति को और अधिक समृद्ध करना होगा। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को सही मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि हरियाणा खेलों में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।