प्रिंसिपल डॉ पुष्पा अंतिल ने संभाला द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज का कार्यभार

गुरुग्राम। रेखा वैष्णव।

आज द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम का नजारा बदला बदला सा दिखाई दिया । नव नियुक्त प्राचार्या डॉ पुष्पा अंतिल ने जैसे ही कॉलेज में प्रवेश किया वैसे ही ढोल नंगारो की मधुर गूंज से महाविद्यालय रोशन हो उठा । कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो लीलमणी गौड़ ने बताया कि मैडम डॉ पुष्पा अंतिल के आगमन की सूचना पाकर कॉलेज के सभी स्टाफ़ सदस्य एवं विद्यार्थी गण स्वतः ही प्रांगण में इकट्ठे हो गए ।किसी के हाथ में गुलदस्ते थे तो किसी के हाथ में फूलों की माला । 

विद्यार्थियों को पैर छू कर आशीर्वाद लेते देखा गया ।बताते चलें कि मैडम पुष्पा अंतिल इस कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ वीरेन्द्र अंतिल की धर्म पत्नी हैं । डॉ अंतिल ने इस कॉलेज के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया था।पुष्पा अंतिल के कार्यभार संभालते ही विवादों में घिरे प्राचार्य घनश्याम दास की कॉलेज से विदाई हो गई ।आज पूरे दिन कॉलेज परिसर में रौनक के साथ साथ हर चेहरे पर मुस्कान साफ दिख रही थी । नई प्राचार्या डॉ पुष्पा अंतिल के स्वागत में “डी जी सी तेरी जय हो “नामक कॉलेज गान भी बजाया गया ।इस मौके पर गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज सेक्टर 14 से बहुत सारे प्रोफेसर्स भी उन्हें सम्मानित करने पहुंचे ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال