Reset your lifestyle : मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम.....
कुम्हार परिवारों और कलाकारों को मजबूती प्रदान किया जा रहा है पर्यावरण संरक्षण और जमीनी स्तर पर निरंतर 18-जून- 2021 से वाया ए फाउंडेशन ट्रस्ट गुरुग्राम हरियाणा से मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम जन सेवा सर्वोपरी मूल मंत्र पर कार्य कर रही हैं। फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला और उनकी मैनेजमेंट टीम पुरे भारत में एक इंटीग्रेटेड मॉडल नॉन प्रॉफिटेबल मॉडल द्वारा नए ऑर्डर,मार्केट अप्रोच,सोशल मीडिया नेटवर्क, प्रदेश सरकार ओर लोकल बॉडीज के साथ मिलकर डायरेक्ट कुम्हार परिवारों और कलाकारों से कनेक्ट होकर साइड सपोर्ट और आजीविका को मजबूती प्रदान किया जा रहा है, वर्ष 2021 में सिर्फ 16000 के ऑर्डर और फाइनेंशियल ईयर 2024 तक 500000 तक पहुंचे और निरंतर निस्वार्थ सेवा सर्वोपरी कर रहे हैं। इनके प्रोडक्ट्स Eco- friendly एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन सस्टेनेबल सॉल्यूशन जैसे सिंगल यूस प्लास्टिक के विकल्प मिट्टी से बने टैराकोटा आइटम्स, जुट से बने आइटम्स बैग्स घरेलू उपयोगी आइटम्स, नर्सरी सोल्यूशन Oxygen plant's को घर घर तक पहुंचाया जा रहा है पुरी टीम सब्जेक्ट मेंटर एक्सपर्ट्स है जो कि आपकी बजट ओर घर , फॉर्म, ऑफिस , इंडस्ट्री, कॉरपोरेट, स्कूल,कॉलेज, यूनिवर्सिटी,हॉस्पिटल को पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन और सॉल्यूशन प्रदान कर रहे है।आई आई डी समाधान इंडिया , एमएसएमई Key speaker बनकर रजिस्टर ट्रस्ट भारत सरकार की स्कीमों को जमीनी कलाकारों और कुम्हार परिवारों तक पहुंचा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक्सपोर्ट करने के इंटरनेशनल मार्केटिंग प्रमोशनल प्लान इंप्लीमेंट आने वाले दिनों में शुरू किया जाएगा जिस से अपने देश में विदेशी मुद्रा आए और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। अपने प्रदेशों और विदेशी Potters Club community नया कार्यक्रम लॉन्च किया गया है। कुम्हार परिवारों के लिए समर्पित किताब *मिट्टी की खुशबू पार्ट1 लॉन्च किया 2024 में* उसकी आमदनी से कुम्हार परिवारों के लिए मशीन ओर सोशल इवेंट कर रहे है वाया ए फाउंडेशन ट्रस्ट गुरुग्राम हरियाणा द्वारा।
हरियाणा डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा सम्मानित स्वतंत्रता दिवस पर डिप्टी कमिश्नर ई ए एस कृषि मंत्री जी द्वारा किया गया। माटी कला बोर्ड हरियाणा द्वारा सम्मानित मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम ओर फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला कार्य कर रहे हैं। कुम्हारों के लिए नए ऑर्डर, नई मशीनों की जानकारी ओर मशीनों को सही सोल्यूशन दिए जा रहे हैं। मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद और पॉटरी इंस्टीट्यूट में live pottery workshops द्वारा Youth इंडिया मिशन मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम द्वारा संचालित है और स्कूल, कॉलेज,कॉरपोरेट ऑफिस में भी रेगुलर सेमिनार , लाइव पॉटरी क्लासेज, प्रमोशनल स्टाल लगाए जाते हैं। 🧿पर्यावरण संरक्षण के रक्षक बने का जन संदेश ओर फार्म हाउस, रेजिडेंशियल प्लाटिंग ड्राइव चल रही हैं और आपके साथ आपके पास आपके लिए हार्टिकल्चर सॉल्यूशन वाजिब दामों पर माली और घरेलू पेड़ पौधों की देखभाल कराइए ट्रस्ट मॉडल द्वारा हो रही है । NCR region में रेगुलर ऑर्डर और दूसरे सभी प्रदेशों में भी ट्रस्ट टीम के ब्रांड अम्बेसडर और मैनेजमेंट क्लस्टर टीम जोन वाइस काम कर रही है। विशेष सम्मान मिले मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम को राष्ट्र निर्माण और कलाकारों की आजीविका और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मजबूती देने के लिए ओर पर्यावरण संरक्षण में विशेष योगदान देने के लिए राष्ट्र सत्र पर ओर डिस्ट्रिक स्तर पर सरकार द्वारा ओर निजी संस्थानों और कॉरपोरेट प्लेटफॉर्म द्वारा कुछ विशेष नाम आपके साझा किए है *92.7 Big FM radio दिल्ली के धाकड़ अवार्ड, भारतीय उद्यमिता उत्सव एंटरप्रेन्योर चैंपियन अवॉर्ड, हरित संगम 2025 गुरुग्राम हरियाणा पर्यावरण प्रहरी, माटी कला बोर्ड हरियाणा सरकार द्वारा सम्मानित , अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव2024 ज़िला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया है।
हरित संगम प्रयागराज में key speaker के तौर पर महाकुंभ2025 में दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया । यह सभी पुरस्कार अपनी स्वर्गीय माता हीरा देवी ओर कलाकारों को समर्पित किया है और कुम्हार परिवारों और कलाकारों एवम् पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्पित होकर कार्य करते रहेंगे जुड़े हमारे साथ www.aftrust.org जय मां भारती जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम