फतेहपुर : गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक द्वारा जहानाबाद थाने का घेराव आगामी 10 अप्रैल को
जहानाबाद थाना अन्तर्गत स्थानीय हत्याकांड प्रकरण पर पुलिस की शिथिल कार्यशैली, साथ ही जनपद की लड़खड़ाई सुरक्षा कानून व्यवस्था को लेकर संगठन भरेगा हुंकार
फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना अन्तर्गत पुलिस की शिथिल कार्यशैली व भ्रष्टाचार के चलते हत्याकांड के 2 माह बीत जाने के बाद भी अब तक इस निर्मम घटना का खुलासा करने व हत्यारों को पकड़ने में नाकाम जहानाबाद पुलिस के विरूद्ध पीड़ित परिजनों के साथ न्याय के लिए गुलाबीगैंग लोकतांत्रिक द्वारा आगामी 10 अप्रैल दिन गुरुवार दोपहर 12 बजे से जहानाबाद थाने का होगा घेराव साथ ही जनपद में बढ़ रहे अपराधों व आए दिन हो रहीं निर्मम घटनाओं पर लगाम लगाए जाने व लडखडाती सुरक्षा कानून व्यवस्था में तत्काल सुधार के साथ पीड़ितों को त्वरित न्याय हेतु संगठन भरेगा हुंकार |