द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में देह दानियों का 59 वाँ उत्सव हुआ संपन्न

द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में देह दानियों का 59 वाँ उत्सव हुआ संपन्न 

द्रोणाचार्य कॉलेज गुरुग्राम शहर का इकलौता ऐसा कॉलेज है जिसे हाल ही में मॉडल संस्कृति कॉलेज की श्रेणी में लाने के लिए नामित किया गया है ।यहाँ विद्यार्थियों की शिक्षण एवं प्रशिक्षण के अलावा समाज की भलाई के लिए भी अनेक कार्यक्रम किये जाते हैं । इसी श्रेणी में आज का देहदान संबंधी उत्सव भी आता है । गौरतलब है कि दधीचि देहदान समिति के सान्निध्य में आयोजित यह कार्यक्रम अपने आप में एक मिशाल है जहाँ स्वेच्छा से आगे आकर लोग अपनी देह को मरणोपरांत समाज की बेहतरी के लिए दान कर देते हैं ।केंद्रीय राज्य मंत्री जो इस समिति के संरक्षक भी हैं आज मुख्य अतिथि के रूप में इस उत्सव में पहुँचे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश पंत ने की ।इस दौरान कॉलेज की प्राचार्या डॉ पुष्पा अंतिल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की ।कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो. लीलमणी गौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य देहदानी परिवारों एवं संकल्प कर्ताओं को सम्मानित करना था । लगभग 20 परिवारों एवं 50 से अधिक संकल्प कर्ताओं को आज सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रो.डॉ प्रवीण फोगाट ने अपने उद्बोधन में सभी महानुभावों का स्वागत करते हुए इस महान यज्ञ में आहुति देने वाले जिंदादिल परिवारों की भूरी भूरी प्रशंसा भी की ।प्राचार्या डॉ पुष्पा अंतिल ने अपने वक्तव्य में कहा कि देहदान मानव कल्याण का दूसरा नाम है ।जीवन नश्वर है। हमें समाज के लिए जितना हो सके अच्छा ही करना चाहिए ।अंगदान जागरूकता अभियान की नोडल अधिकारी शीतल जोशी ने मानव शरीर संबंधी तकनीकी जानकारी देकर जीवन और मरण के दौरान विभिन्न अंगों के क्रिया कलापों के बारे में जागरूक किया ।परोपकारिणी सभा अजमेर के मंत्री कन्हैयालाल आर्य ने भी अपने विचार रखे ।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी दानियों को अपना परिवार बताते हुए समाज के प्रति उनकी सोच को नमन किया ।उन्होंने कहा कि हमे समाज को देना सीखना होगा ।

समिति की ओर से विशाल चड्ढा और मंजू प्रभा ने भी सहयोग रूपी दान अर्पित किया ।इस दौरान इस महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ वीरेंद्र अंतिल ने भी अपनी धर्मपत्नी डॉ पुष्पा अंतिल के साथ देहदान का संकल्प कर सभी के लिए  मिशाल पेश की ।महानगर संघ चालक जगदीश ग्रोवर,स्टारेक्स यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ अशोक दिवाकर ,पूर्व प्रिंसिपल विनय,पूर्व प्रिंसिपल रघुबीर बोकन ,पूर्व प्रिंसिपल रणधीर सिंह ,ब्रिगेडियर सतीश सांगवान,डॉ नरेंद्र अरोड़ा, डॉ करतार सिंह,डॉ जगदीश कटारिया,डॉ राजकुमार शर्मा,पद्मश्री एवं अर्जुन अवार्डी डॉ सुनील डबास , डॉ सीमा चौधरी,डॉ आर एस मान, डॉ राजेश कुंडू,डॉ राजेंद्र सिंह ,डॉ हरीश, डॉ राजीव कोचर, डॉ गोविंद ,प्रो अशोक ,प्रो कंवर सिंह ,प्रो राजेश आदि प्रबुद्ध समाज सेवियों की गरिमामयी उपस्थिति देखने को मिली ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال