ASR फाउंडेशन ने गुरुग्राम, हरियाणा स्थित दीप आश्रम में मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग युवाओं के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई

गुरुग्राम। रेखा वैष्णव: ऑल स्किल एंड रिसर्च (ASR) फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गुरुग्राम के दीप आश्रम में रहने वाले मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग युवाओं के साथ एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आश्रम के युवाओं ने एक सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसने सभी उपस्थित लोगों के दिल को छू लिया।

ASR फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री एम. पी. शर्मा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का सपना था कि सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले और ज़रूरतमंदों की सहायता की जाए। 


कार्यक्रम में कॉन्वॉय सिक्योर लिमिटेड के मालिक श्री विनोद अग्रवाल, उनकी आदरणीय माता श्रीमती आशा रानी अग्रवाल तथा  समर्पित टीम के सदस्यों ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्गों की सहायता के लिए सभी को आगे आना चाहिए।


फाउंडेशन से जुड़े श्री अभिषेक और सुश्री सारिका ने भी इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि समाज के इन विशेष वर्गों की मदद के लिए हमें सदैव उदार होना चाहिए।


इस अवसर पर 48 मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग युवाओं को टी-शर्ट और लोअर वितरित किए गए। इसके पश्चात सभी के लिए एक स्नेह भोज का आयोजन किया गया।


श्री राज कुमार गुप्ता एवं अन्य उपस्थित विशिष्ट महानुभावों ने भी अपने विचार व्यक्त किये .


श्री एम. पी. शर्मा ने फाउंडेशन की ओर से कॉन्वॉय सिक्योर लिमिटेड के कर्मचारियों, दीप आश्रम के केयरटेकरों एवं उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।


यह पुण्य कार्य श्री विनोद अग्रवाल और उनकी कंपनी के उदार प्रायोजन से संभव हो सका है।


आइए, हम सभी मिलकर करुणा में एकजुट हों, आनंद बाँटें और ज़िंदगियों को ऊँचाई दें, इस प्रेरणादायक संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ .


Previous Post Next Post

نموذج الاتصال