निगम क्षेत्र की सोसाइटियों की समस्याएं जल्द दूर होंगी-मेयर

 निगम क्षेत्र की सोसाइटियों की समस्याएं जल्द दूर होंगी-मेयर

- निगम क्षेत्र की 6 सोसाइटियों के प्रतिनिधियों ने मेयर से मिलकर बताई समस्याएं

- वाटिका इंडिया नेक्स्ट सोसाइटी को जल्द ही मिलेगा 33केवी सब स्टेशन व मंदिर के लिए जगह

1 अप्रैल, मानेसर।

नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि मानेसर निगम क्षेत्र की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के समाधान किया जाएगा। सेक्टर-83 स्थित वाटिका इंडिया नेक्स्ट सोसाइटी के निवासियों की 33केवी सब स्टेशन की मांग को सबसे पहले पूरा करने का प्रयास रहेगा। इसके अलावा इस सोसाइटी के निवासियों के लिए मंदिर बनाने के लिए पर्याप्त जगह दिलाने कोशिश की जाएगी।


मंगलवार को मानेसर निगम क्षेत्र की 6 सोसाइटी नामतः जी21, लाइफ स्टाइल होम्स, सेवन लैंप्स, वाटिका इंडिया नेक्स्ट और विपुल लावण्या के प्रतिनिधियों ने मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव से उनके कार्यालय में आकर अपनी समस्याएं बताते हुए एक मांग पत्र सौंपा। उन्हें आश्वासन देते हुए मेयर ने कहा कि पूरे निगम क्षेत्र की समस्याओं का हल किया जाएगा। 

निगम क्षेत्र की सोसाइटियों के निवासियों की मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। उन्होंने वहां मौजूद लोगों के सामने ही बिजली विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जल्द ही समस्याओं का समाधान करने को कहा। मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि वाटिका इंडिया नेक्स्ट सोसाइटी के निदेशक व अन्य संबंधित अधिकारियों से मिलकर यहां मंदिर बनाने के लिए पर्याप्त जगह दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा सिग्नेचर विला सोसाइटी के आसपास खराब सड़कों को जल्द बनाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह स्वयं सोसाइटी का दौरा करेंगीं। इसके अलावा उन्होंने निगम क्षेत्र के आमजन से अपील करते हुए कहा कि नगर निगम से संबंधित भी समस्याओं को लेकर किसी भी समय मिल सकते हैं। निगम क्षेत्रवासियों के लिए 24 घंटे उनके दरवाजे खुले हैं। इस मौके पर उनके साथ लोकेश यादव, पूनम सिंह, सत्या सहाय, अनुराग अग्रवाल, अमन यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال