गुरुग्राम।
सीजीए प्रथम मोटिवेशनल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप 26 और 27 अप्रैल 2025 को चैंपियन जिम्नास्टिक अकादमी गुरूग्राम सेक्टर 57 में अयोजित हुआ।
सीजीए प्रथम प्रेरक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में एकेडमी और स्कूल दोनों के 250 बच्चों ने भाग लिया।
चैंपियन जिम्नास्टिक अकादमी के बच्चों ने बहुत ही अच्छा शानदार प्रदर्शन दिया और 70 मेडल्स अपना नाम किया एवं जीरो ग्रेविटी जिम्नास्टिक अकादमी के 9 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें 6 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक जीते।
इस प्रतियोगिता की जान बने अंतर्राष्ट्रीय जिमनास्ट आशीष कुमार राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता और एशियाई खेल पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार विजेता।
इस अवसर पर मनमोहन सेठ सेवानिवृत्त सीआईएसएफ मुख्य कोच कॉमनवेल्थ जज, हरियाणा खेल विभाग नवीन सैनी आदि मौजूद रहे।