स्वैप बुक्स फेयर – एक सामुदायिक पहल

 स्वैप बुक्स फेयर – एक सामुदायिक पहल


गुरुग्राम। रेखा वैष्णव। स्वैप बुक्स फेयर कार्यक्रम ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन, खुशी फाउंडेशन  तथा आरडब्ल्यूए, सेक्टर 10ए,


गुरुग्राम  द्वारा आयोजित किया जा रहा है . 

सभी पुस्तक प्रेमियों और समाज सेवियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है! स्वैप बुक्स फेयर में भाग लेने के लिए रविवार, 6 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 10ए, गुरुग्राम, हरियाणा आप सब सादर   आमंत्रित हैं 

आयोजक श्री एम.पी. शर्मा एवं श्री सतीश गुप्ता ने  बताया कि 

यदि आपके पास अच्छी स्थिति में पुस्तकें, स्टेशनरी या अन्य शैक्षिक सामग्री है, तो इसे इस मेले में दान करें और ज़रूरतमंदों की सहायता करें। 

उसी प्रकार जरूरतमंद व्यक्ति यहाँ से मुफ्त में किताबें व अन्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होन सभी को आह्वान किया कि इस महत्वपूर्ण पहल को सफल बनाने के लिए कृपया इसे अपने संपर्कों और सोशल मीडिया पर साझा करें।

इसके साथ ही जो भी इस आयोजन में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं, वे हमसे एम. पी. शर्मा 9868814492 और सतीश गुप्ता 991181000 संपर्क करें।

आइए, ज्ञान साझा करने और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देने के इस अभियान में अपना योगदान दें!

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال