भारत भाग्य विधाता ट्रस्ट ने लगवाया मेगा हेल्थ चेकअप कैंप

भारत भाग्य विधाता ट्रस्ट के संस्थापक सत्य प्रताप शर्मा ने भवानी एनक्लेव में आज मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जिसका शुभारम्भ श्री मुकेश शर्मा विधायक गुरुग्राम के भाई श्री हरविंदर शर्मा जी ने किया। कैंप में मुख्य रूप से सभी प्रकार के मरीजों जैसे खांसी, जुकाम, बुखार, सुगर, बी. पी, दांत, आंख, और गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच एवं दवाइयां दी गई। 

कैंप में लगभग 320 लोगों ने कैंप का लाभ लिया और दवाइयां प्राप्त की। डाक्टर शिव प्रकाश, डा अंकिता,  डा राहुल,  डा यश फौजदार , क्लोव डेंटल की डा चेतनया ,सेंटर फार साईट के डा द्वारा आँखों की जांच की गयी। 

विशिष्ट अतिथि श्री महावीर यादव वार्ड नंबर 10, श्री कुलदीप वसिष्ठ प्रदेस अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन हरियाणा , सतपाल राघव गाँव खंडसा , चेतन शर्मा  जिला अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन, धर्मेंद्र मिश्रा पवन अत्रि आदि सभी लोगों ने अपने स्वास्थ्य संबंधित जांच करायी। 

सभी ने भारत भाग्य विधाता ट्रस्ट एवं अस्पताल की सेवाओं की सराहना करते हुए बताया कि मेडिकल संबंधित सभी समस्याओं के लिए भारत भाग्य विधाता की टीम 24 घण्टे लोगों की सेवा को समर्पित रहती है चाहे कोई भी बीमारी या समस्या हो सभी को एक जैसी सेवाएं दी जाती हैं। 

 श्री सत्य प्रताप का कहना है गुरुग्राम में पिछले 5 सालों में कोई ऐसा दिन नहीं गया जिस दिन किसी जरूरतमंद को भारत भाग्य विधाता की टीम ने मदद ना की हो फिर चाहे वो स्वास्थ से संबंधित हों या किसी भी तरह से कोई जरूरतमंद आता है तो हमारी पूरी टीम उस व्यक्ती की मदद करती है। 

निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा गर्भवती महिलाओं के लिए 2 सालों से भारत भाग्य विधाता ट्रस्ट के सौजन्य से जारी है। जिसके लिए इमर्जेंसी न 9999515907 या 0124-2979606 पर काल करके प्राप्त की जा सकती है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال