कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने सीएम का आभार जताया


गुरुग्राम। रेखा वैष्णव।

 कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी ने जो घोषणा की है कि अनियमित औद्योगिक क्षेत्र को भी नियमित किया जाएगा लघु उद्योग संगठनों की यह मांग लंबे समय से चली आ रही थी हम अपनी कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की तरफ से मुख्यमंत्री महोदय नायब सिंह सैनी जी का स्पेशल धन्यवाद करते हैं क्योंकि उन्होंने हमारी मांगों को सुना विचार किया आगे बढ़े और औद्योगिक क्षेत्र को नियमित करने की घोषणा की गुरुग्राम; फरीदाबाद की बहुत सारी संगठनो ने मिलकर हरेक मंच पर यह आवाज उठाई और इतनी लंबी मेहनत व प्रयास के बाद आज हम सफल हुए अब जल्द ही हमारे कादीपुर,बसई, दौलताबाद जैसे औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं मिलने लग जाएगी 


दूसरा उद्योग चलाने के लिए जो कुछ लाइसेंस वगैरह लेने होते हैं फायर एनओसी वगैरह सभी आसानी से मिल जाएंगी लघु उद्योगो को बैंकों से लोन लेने में भी आसानी होगी और कुछ सस्ता भी मिलेगा श्रीपाल शर्मा ने कहा कि हम कादीपुर, बसई, दौलताबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की तरफ से उन सभी उद्योग संगठन के पदाधिकारीयो का और उन सभी पत्रकार भाइयों का भी धन्यवाद करना चाहते हैं जिन्होंने हमारी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का कार्य किया पिछले दिनों हमारी समस्याओं को अच्छे तरीके से उठाया और हम लोग तो 2018 से प्रयास कर रहे थे लंबे समय के बाद हम सफल हुए हरियाणा प्रदेश के उन सभी लघु उद्यमियों को भी हमारी बहुत-बहुत शुभकामनाएं जिन्होंने हमारा हर तरह से साथ दिया और सरकार से उम्मीद रखी अब इसका फायदा तमाम उद्योगपतियों को मिलेगा

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال