स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान में द्रोणाचार्य कॉलेज आया आगे
गुरुग्राम। रेखा वैष्णव।
आज द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम में रोटरी क्लब के सहयोग से महिला प्रकोष्ठ द्वारा स्तन कैंसर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया lइस अवसर पर रोटरी क्लब की ओर से स्तन कैंसर जागरुकता और रोकथाम जिला अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर सविता चोपड़ा ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को स्तन कैंसर रोकथाम पर एक जागरूक व्याख्यान दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ पुष्पा अंतिल ने की।कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रोफेसर लीलमणी गौड़ ने बताया कि इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को कैंसर के शुरूआती चरणों में निदान के महत्व के बारे में शिक्षित करना था।डॉ. सविता चोपड़ा ने अपने व्याख्यान में कहा कि स्तन कैंसर सबसे ज्यादा शहरी इलाकों में तेजी से बढ़ रहा है।इसके प्रबंधन और उपचार के लिए शुरूआती पहचान बहुत जरुरी है।अगर समय रहते कैंसर का पता चल जाए तो ज्यादातर मामलो के ठीक होने की सम्भावना बेहतर होगी।डॉ पुष्पा अंतिल ने विभिन्न अनुभवों के मद्देनजर छात्राओं को बताया कि घर पर ही हम इसे चेक कर सकते हैं और हर गाँठ कैंसर नहीं होती है ।
लेकिन हमे पूरी सावधानी बरतनी चाहिए और समय रहते डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।इस व्याख्यान में लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया और अपनी पहचान साझा न करते हुए छात्रों ने स्तन कैंसर से सम्बंधित प्रशन डॉक्टर सविता चोपड़ा से पर्ची के माध्यम से साझा किए जिनका जवाब डॉक्टर सविता चोपड़ा ने बहुत ही सहजता से दिया ।इसके अगले दिन रोटरी क्लब गुरुग्राम के सहयोग से महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ द्वारा मेमोग्राफी जांच का आयोजन करवाया गया।इसके तहत 40 साल या इससे ऊपर की महिलाओं को स्तन जांच करवाने का प्रावधान रखा और लगभग 20 महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ भी उठाया जिसमें महाविद्यालय की अध्यापिकाओ समेत छात्र छात्राओं की माताएं भी पहुंची ।मंच का संचालन मनोविज्ञान की विभागाध्यक्षा डॉक्टर गरिमा यादव ने किया।