सभी रोगी इम्यूनिटी सिस्टम को करें मजबूत - डॉ अलका सिंह सीएमओ
रेडक्रॉस संकल्प : टीबी मुक्त गुरुग्राम
रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा टीबी रोगियो को उच्च प्रोटीन किट का हुआ वितरण
गुरुग्राम। रेखा वैष्णव।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम द्वारा उपायुक्त अजय कुमार एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा, रेडक्रॉस हरियाणा प्रांत उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी के कुशल दिशा निर्देशन में सचिव विकास कुमार और सीएमओ डॉ. अलका सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ केशव शर्मा के मार्गदर्शन में टीबी मुक्त भारत-टीबी मुक्त गुरुग्राम कार्यक्रम के तहत टीबी रोग जागरुकता एवम उच्च प्रोटीन किट वितरण किया गया।
आज टीबी रोगियों को उच्च प्रोटीन किट का वितरण टीबी प्रोजेक्ट, रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम द्वारा किया गया।
सीएमओ डॉक्टर अलका सिंह ने सभी रोगियों को बताया कि समय पर दवाई लेना और उच्च प्रोटीन वाले खुराक लेना अपने खाने को संतुलित रखना और विटामिन सी की पूरी मात्रा लेना रोग को जल्दी ठीक करता है सकारात्मक विचार रखना, खुश रहना और किसी भी समस्या या शंका की स्थिति में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी या नजदीक की पीएचसी पर संपर्क करें ताकि आपके सभी सवालों के जवाब दिए जा सके। आपकी शंकाओं का समाधान किया जा सके। डॉ अलका जी ने उपस्थित सभी लोगों को टीबी मुक्त भारत की शपथ भी दिलवाई। सभी रोगी इम्यूनिटी सिस्टम को करें मजबूत रखने की विशेष सलाह दी।
कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार ने उपस्थित लोगों को टीबी की बिमारी के बचाव बताते हुए सभी को अपने घर व आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखने के बारे में कहा ताकि गंदगी से उत्पन्न जीवाणुओं से बिमारियों को फैलने में रोकथाम मिले।
शिविर में सभी को टीबी रोग की सही जानकारी, लक्षण, बचाव के उपाय आदि पर संपूर्ण विस्तृत जानकारी दी। लोगों के सवालों के जवाब भी दिए गए जो जो शंकाएं थी, वह निवारण की गई। बताया गया कि इन सभी उचित जानकारियों का उपयोग करके हम सब समाज में टीबी रोकने की पहल करें , और अपने आसपास के लोगों को टीबी मुक्त रखने में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए रोहिताश शर्मा ने सीएमओ डॉ अलका सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ केशव जी का विशेष आभार अर्पित किया। अंत में रोहिताश शर्मा ने सबको बताया कि अपने आसपास के समाज में क्षय रोग (टीबी) की सही सही जानकारी हम सभी लोगों को दें। किसी को लक्षण नजर आते हैं तो नजदीक के सरकारी चिकित्सा केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं और दवाइयां लें। लोगों को पूर्ण स्वस्थ रखें। किसी भी रोगी को कोई भी समस्या हो तो जिला रेडक्रॉस सोसायटी उनकी सहायता हेतु हर समय उपलब्ध ह। 2025 तक माननीय प्रधानमंत्री जी के लक्ष्य अनुसार भारत को हम सबको मिलकर टीबी मुक्त करना है।
इस अवसर पर सिविल अस्पताल से पूनम, मनीषा (डीटीओ ऑफिस) तथा रेडक्रॉस से डीटीओ जितिन शर्मा, लेखाकार कुणाल मंगला, अतुल पाराशर, आकांक्षा, कविता सरकार, वनीता पीटर, सुषमा रानी, मंजू शर्मा, वर्षा, मनोज सिंह चौहान, जोगेंद्र राठी, कमला, सरोज आदि ने शिविर को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग किया।