नहीं डरेगी महावारी से महानारी
चुप्पी तोडो,, खुलकर बोलो।।।
किशोरियो को किया गया लाभनवित।।।।
कैरी इंग्रीडिएंट्स इन्डिया प्राइवेट लिमिटेड गुरुगराम द्वारा सीएसआर गतिविधी के अंतर्गत आज माहवारी स्वछता अभियान का शुभारंभ किया गया ।महावारी स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम में 6th से 12th तक की लड़कियों को महावारी स्वच्छता अभियान पर आज छात्रों के साथ सेमिनार का आयोजन किया गया|सेमिनार के दौरान छात्रों को पैम्फलेट,अल्प आहार ,सैनिटरी पैड वित्रित किये ग्ये | विद्यालय के प्रांगण में महावरी स्वच्छता अभियान पर आधारित विनाइल शीट लगाई गई। इस सेमिनार में छात्रों को महावारी प्रबन्धन अभियान के तहत लाभन्वित किया गया
। लड़कियों को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी। छात्राओं को किशोर अवस्था में होने वाले परिवर्तन और मासिकधर्म में किन किन बातों का खास ध्यान रखा जाना चाहिए के बारे में संस्था की तरफ से मोजूद काउंसलर सोनिया, एएनएम सविता, व संस्था के तरफ से सलोनी सिंगला ने इस विषय पर सम्पूर्ण जानकारी दी । इसके साथ भोरा कलां के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के विधाथियो को कुपोषण से जंग अभियान के तहत लाभान्वित किया गया। संस्था के प्रबंधक श्री श्याम सुंदर ने कैरी इंग्रीडिएंट्स इन्डिया प्राइवेट लिमिटेड गुड़गाव से श्रीमती अरूणधती व महाम् व विद्यालय के प्राधानाचार्य सुशील कुमार कणवा ,पीजीटी अंग्रेजी भावना, पीजीटी हिंदी
सरिता, पीजीटी जीवविज्ञान स्नेह के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया |