द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज की प्रोफेसर यूनियन ने डॉ प्रवीण फोगाट को सर्वसम्मति से चुना प्रधान
गुरुग्राम।रेखा वैष्णव।
आज द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में आयोजित स्टाफ मीटिंग के दौरान यूनियन प्रधान बनाने कि लिए वोट डाले जाने की प्रक्रिया से ठीक पहले स्टाफ सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रधान चुनने का निर्णय ले लिया । कॉलेज प्राचार्या डॉ पुष्पा अंतिल ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी बढ़ गई है इसलिए आप सब को साथ लेकर चलें ।उन्होंने पूरी टीम को जलपान भी कराया ।कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो.लीलमणी गौड़ ने बताया कि सदन में बैठे सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित किया कि आज से इस महाविद्यालय की लोकल यूनिट एच जी सी टी ए के प्रधान डॉ प्रवीण फोगाट होंगे ।
इसके बाद बारी बारी से प्रधान की अध्यक्षता में समिति का चयन किया गया जिसमे डॉ अंजना नागपाल को उपप्रधान, डॉ छत्तरपाल को महासचिव,डॉ तरुणलता को फाइनेंस सेक्रेटरी,प्रो रवि शंकर को संयुक्त सचिव,प्रो विजय दहिया को संगठन सचिव सर्वसम्मति से चुना गया ।इनके अलावा डी जी सी टी ए में तीन अन्य एक्सटेंशन लेक्चरर को भी सदस्य बनाया गया है जिसमे डॉ ज्योति यादव, डॉ विकास दीप यादव और डॉ कमलेश भी शामिल हैं ।पुरानी यूनियन के पदाधिकारी डॉ नवीन यादव ने मंच से बोलते हुए खजाना अधिकारी के पद से संबंधित हिसाब किताब एवं धनराशि डॉ तरुण लता को हस्तांतरित करने की बात कही । इस दौरान डॉ भूप सिंह ,पद्म श्री डॉ सुनील डबास ने भी अपने विचार रखे ।अंत में प्रो. लीलमणी गौड़ ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए नवनिर्वाचित टीम द्वारा 30 अप्रेल को चायपान करवाने के आग्रह को सहर्ष स्वीकारते हुए दोबारा धन्यवाद ज्ञापित किया ।