गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने आतंकवाद का पुतला फूंका, आतंकवाद के समूल नाश की उठी पुरजोर मांग

फतेहपुर : गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने आतंकवाद का पुतला फूंका, आतंकवाद के समूल नाश की उठी पुरजोर मांग

पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के लगे नारे

आतंकवाद के खात्मे को पूरा देश एकजुट : अध्यक्ष हेमलता

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की क्रूरता पूर्वक हत्या किए जाने के विरोध में शनिवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन की महिलाएं व स्थानीय समुदाय बहुआ गाजीपुर रोड में सुजानपुर के समीप रोड पर उतरकर  पाकिस्तान मुर्दाबाद,आतंकवाद मुर्दाबाद,आतंकवाद का अंत हो के नारों के साथ आतंकवाद का पुतला दहन किया गया । 

जहां अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, कायरतापूर्ण और निंदनीय है कहा कि निहत्थे व निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाना मानवता पर सीधा हमला है, यह कृत्य किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हो सकता। पूरा देश एकजुट है आतंकवाद के समूल नाश के लिए सरकार कठोरतम कदम उठाए इस दौरान सीमा, रानी, रेखा, सुमन, अदिति, प्रिया, रंजना, सतून, अंजना, राजरानी, प्रीति, आमना, नीरज, शिवा, गोपाल, रजिया, कम्मो, विमल, रानी, रमेश आदि लोग मौजूद रहे

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال