धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती राकेश हुक्मा का पोत्ता
भारत रत्न, संविधान निर्माता और महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती के उपलक्ष में अम्बेडकर पार्क बेरी वाला रोड गुरुग्राम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाई नवीन गोयल द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कार्यक्रम आयोजक श्री लालमन जी,त्रिलोक जी, महेन्द्र जी हर पाल,सनोज,संदीप,लेखराज राकेश,सोनू आदि
राकेश हुक्मा का पोत्ता द्वारा बाबा साहब के जीवन, विचारों और संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को याद किया। नवीन गोयल ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे, बल्कि वे एक महान समाज सुधारक और संविधान शिल्पी थे। उन्होंने जीवन भर सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के लिए संघर्ष किया। उनके विचार आज भी प्रेरणादायक हैं।
कमांडेंट रोहतास कुमार गुप्ता जी ने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया और दलितों, वंचितों और शोषितों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया। समाज में बदलाव के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है, और बाबा साहब ने इस राह को