द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज की नई प्रिंसिपल डॉ पुष्पा अंतिल के संबोधन भाषण को सुनने के लिए उमड़े हजारों विद्यार्थी
शुक्रवार को द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम में सुबह का नजारा देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि विद्यार्थियों में नई प्रिंसिपल के प्रति कितना क्रेज़ है ।गौरतलब है कि मैडम पुष्पा अंतिल की सरल एवं आकर्षक शैली की बदौलत कॉलेज के प्राध्यापकों के अलावा विद्यार्थियों में भी उन्हें सुनने के लिए उत्साह साफ़ साफ़ दिखाई पड़ रहा था । कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो. लीलमणी गौड़ ने बताया कि प्रिंसिपल ने अपने संबोधन भाषण में सबसे अधिक अनुशासन व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि मै सब को साथ लेकर चलना चाहती हूँ । अगर विद्यार्थी चाहें तो किसी भी समय वे उनसे मुकाकात कर सकते हैं और अपनी समस्या उन्हें बता सकते हैं ।
बताते चलें कि डॉ पुष्पा अंतिल साहित्य परिषद एवं बहुत सारे एन.जी.ओ से भी जुड़ी हैं । इससे पहले लगभग 22 साल उन्होंने कन्या महाविद्यालय गुरुग्राम में हिंदी प्रोफेसर रह कर छात्राओं को पढ़ाया है । प्रिंसिपल के रूप में पहले ही दिन सभी प्राध्यापकों एवं स्टाफ सदस्यों से रूबरू होकर उन्होंने अपनी कार्यशैली की रूप रेखा पेश की ।खेलों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले खिलाड़ियों को धनराशि देकर सम्मानित भी किया । उनके भाषण से पहले कॉलेज अनुशासन अधिकारी प्रो. लीलमणी गौड़ ने भी विद्यार्थियों को अनुशासन संबंधी आवश्यक जानकारी एवं दिशानिर्देश दिए । मंच संचालन प्रो. अंजना नागपाल ने किया ।इस दौरान कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।समारोह के अंत में कॉलेज गान “डी .जी .सी तेरी जय हो “बजाया गया।