फतेहपुर : आग में जली गरीब की घर गृहस्थी तो कर्मठ महिला प्रधान ने आपदा राहत राजस्व टीम को बुलवाया
राजस्व निरीक्षक कानूनगो के साथ पहुंची टीम ने किया सर्वे, गरीब की आर्थिक सहायता हेतु बनी सर्वे रिपोर्
ब्लॉक बहुआ के सुजानपुर ( बहुआ देहात ) का प्रकरण जहां महिला प्रधान हेमलता पटेल
ब्लॉक बहुआ अन्तर्गत ग्राम सुजानपुर में गुरूवार की शाम लगभग पांच बजे एक गरीब मजदूर परिवार के साथ अनहोनी घटित हुई जहां इस परिवार में गुरूवार को आकस्मिक आग के कारण आधे से अधिक घर व गृहस्थी का सामान तथा अनाज जल कर खाक हो गया सूचना पर मौके पर पहुंची ग्राम प्रधान हेमलता पटेल ने गरीब परिवार की मदद हेतु आपदा राहत राजस्व टीम को प्रकरण से अवगत कराया जहां अगले ही दिन सुजानपुर पहुंची राजस्व टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की शासन को भेज कर जल्द आर्थिक सहायता का भरोशा दिलाया पीड़ित परिवार के मुखिया रामदास पासवान पुत्र शिवबोधन और उनकी पत्नी मिर्ची देवी ने प्रधान हेमलता पटेल का धन्यवाद व्यक्त किया प्रधान हेमलता ने कहा यह उनका कर्त्तव्य है वह अपने स्तर से जो भी हो सकता है पीड़ित परिवार की मदद को तत्पर हैं इस दौरान राजस्व निरीक्षक कानूनगो रामपाल कुमार, सुरेश सिंह, नीरज , पंकज , गोपाल आदि मौजूद रहे|