पार्किंसंस से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए आर्टेमिस ने लॉन्च किया क्रेस्टपार्क डॉट इन

गुरुग्राम, 10 अप्रैल, 2025: विश्व पार्किंसंस दिवस 2025 के मौके पर आर्टेमिस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, गुरुग्राम ने पार्किंसंस डिसीज से लड़ने की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाया है। जागरूकता बढ़ाने, समाधान देने और इस न्यूरोलॉजिकल परिस्थिति से जूझ रहे लोगों के प्रति समाज में सहयोग बढ़ाने के लक्ष्य के साथ इस पहल को तैयार किया गया है। इनोवेशन एवं इलाज के प्रमुख केंद्र के रूप में आर्टेमिस हॉस्पिटल्स भारत में शिक्षा, सुविधा एवं डिजिटल पहुंच के माध्यम से पार्किंसंस के इलाज को लेकर माहौल में व्यापक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।


आयोजन के प्रमुख बिंदु

आयोजन के दौरान सफलतापूर्वक क्रेस्टपार्क डॉट इन को लॉन्च किया गया। यह पार्किंसंस डिसीज के लिए विशेष रूप से तैयार डिजिटल प्लेटफॉर्म है। यह एक वेबसाइट रिसोर्स सेंटर है, जिसका उद्देश्य सटीक व सही जानकारी, विशेषज्ञों की राय और मरीजों एवं स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए जरूरी समर्थन प्रदान करते हुए इस क्षेत्र में जानकारी की कमी को दूर करना है।

इसके अतिरिक्त, आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने एक औपचारिक पार्किंसंस सपोर्ट ग्रुप भी शुरू किया है। यहां अपने अनुभवों को साझा करते हुए, पेशेवरों से काउंसिलिंग के माध्यम से और लोगों से जुड़कर पार्किंसंस से जूझ रहे लोगों के लिए ज्यादा समावेशी माहौल बनाने में मदद मिलेगी।

इस दौरान हुई परिचर्चा भी आकर्षण का केंद्र रही। परिचर्चा में चिकित्सा क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ लोगों इस दिशा में शोध व इलाज को लेकर व्यापक बातचीत की। पैनल में डॉ. सुमित सिंह (चीफ – न्यूरोलॉजी), डॉ. आदित्य गुप्ता (चेयरपर्सन – न्यूरोसर्जरी एंड सीएनएस रेडियोसर्जरी एंड को-चीफ – साइबरनाइफ सेंटर), डॉ. मोहित आनंद (कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट एंड मूवमेंट डिसऑर्डर) और डॉ. अर्चना शर्मा (एसोसिएट कंसल्टेंट – न्यूरोलॉजी) शामिल रहे। इस सत्र में जल्दी जांच, मल्टीडिसिप्लिनरी मैनेजमेंट एवं व्यक्तिगत इलाज की जरूरत पर जोर दिया गया, जिससे मरीजों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो। इस आयोजन के माध्यम से जागरूकता, इनोवेशन एवं व्यापक सपोर्ट सिस्टम के जरिये भारत में पार्किंसंस केयर में बदलाव का आर्टेमिस हॉस्पिटल्स का विजन सामने आया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे डॉ. सुमित सिंह ने कहा, ‘क्रेस्टपार्क डॉट इन पार्किंसंस के मरीजों एवं उनके परिवार के लोगों को सशक्त करने की दिशा में एक नई शुरुआत है। सही जानकारी, समर्थन एवं समाज के साथ से पार्किंसंस के कारण किसी को भी अलग-थलग महसूस नहीं होगा।’

डॉ. आदित्य गुप्ता ने कहा, ‘पार्किंसंस के साथ जीना एक लंबे सफर जैसा है। हर सफर में रास्ते और सहयोगियों की जरूरत होती है। क्रेस्टपार्क डॉट इन से दोनों मिलते हैं। इससे भरोसेमंद मार्गदर्शन एवं हर कदम पर पूरा समर्थन मिलता है।’


पार्किंसंस के प्रति जागरूकता के लिए एकजुटता जरूरी

क्रेस्टपार्क के साथ आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने दिमाग से संबंधित बीमारियों के लिए ऑनलाइन हेल्थकेयर को बेहतर करने की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाया है। यह नया प्लेटफॉर्म मरीजों एवं उनके परिवार के लोगों को विश्वसनीय जानकारी एवं महत्वपूर्ण संसाधन प्रदान करेगा। यह लोगों को अपने अनुभव साझा करने और एक-दूसरे से सीखने का अवसर भी देगा। इससे ज्यादा सजग एवं सहयोगी समाज बनेगा। यह बेहतर समर्थन, जागरूकता और पार्किंसंस की स्थिति में समय पर इलाज की दिशा में मजबूत कदम है। हमने इस वेबसाइट पर एक फोरम शुरू करने की योजना भी बनाई है, जहां मरीज अन्य मरीजों व क्रेस्ट की टीम से संवाद कर सकेंगे और कम्युनिटी बना सकेंगे।

यह कार्यक्रम केवल सही दिशा में उठाया गया एक कदम ही नहीं है, बल्कि यह जानकारी, सद्भाव एवं समाज के बीच एक पुल का काम भी करेगा। विशेषज्ञों के साथ पैनल चर्चा से लेकर सपोर्ट ग्रुप तक, हम लोगों को कौशल, मार्गदर्शन और आत्मविश्वास एवं उम्मीद के साथ पार्किंसंस डिसीज का सामना करने के लिए जरूरी रेजिलिएंस के साथ सशक्त कर रहे हैं। यह जागरूकता को पहल में बदलने और इलाज को ज्यादा सुगम एवं सरल बनाने की दिशा में एक प्रयास है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال