फतेहपुर : अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती, बडी संख्या में महिलाएं रहीं शामिल
डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन, विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती सोमवार को ब्लॉक बहुआ अन्तर्गत ग्राम सुजानपुर के पंचायत भवन में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सम्मान गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें बडी संख्या में ग्रामवासियों ने प्रतिभाग किया | ग्राम प्रधान व बहुआ ब्लाक प्रधान संघ की अध्यक्ष गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल ने डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया । इस दौरान डॉ. आंबेडकर के जीवन, विचारों और संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया । प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा की भारतीय संविधान के शिल्पकार,सामाजिक समता के अमर नेता, समाज पुनरुत्थान के महानायक ‘भारत रत्न’ डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर शत्-शत् नमन।
बाबा साहेब को करोड़ों शोषितों, वंचितों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए राष्ट्र सदैव पुण्य-स्मरण करता रहेगा। इस दौरान सुमन, रानी, कमला, संयोगिता, मधू, रेखा, सुधा, प्रियंका, गोपाल, नीरज, शिवा, मुकेश ,अनिल आदि लोग उपस्थित रहे |