गुरुग्राम जैन समाज ने उपायुक्त अजय कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

 गुरुग्राम जैन समाज उपायुक्त अजय कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

- 16 अप्रैल 2025 को विलेपार्ले में जैन मंदिर को  तोडे जाने पर जताया विरोध 

गुरुग्राम।

गुरुग्राम जैन समाज द्वारा महाराष्ट के मुंबई स्थित विलेपार्ले में जैन मंदिर को 16 अप्रैल 2025 को तोडे जाने के विरोध में गुरुग्राम जिला उपायुक्त अजय कुमार  के माध्यम से श्रीमती द्रौपदी मुर्मु राष्ट्रपति महोदय, दिल्ली  को ज्ञापन सौंपा।

जिसमें गुरुग्राम जैन समाज द्वारा विरोध प्रकट करने और उचित कार्यवाही करने की प्रार्थना की गई है।

दिगम्बर जैन समाज के प्रधान नरेश जैन ने बीएमसी द्वारा की गई कार्यवाही की घोर निन्दा करते हुए खेद प्रकट किया। इस अवसर पर जेकबपुरा जैन समाज के प्रधान नरेश कुमार जैन, महामंत्री अशोक कुमार जैन, रविन्द्र जैन एडवोकेट प्रधान सेक्टर 14 जैन समाज, अभय जैन एडवोकेट, देवेन्द्र जैन, मनीष जैन, अशोक जैन उपस्थित रहे।



जैन समाज के प्रवक्ता एडवोकेट अभय जैन ने बताया कि हम गुरुग्राम जैन समाज महाराष्ट के मुंबई स्थित विलेपार्ले में 90 वर्ष पुराने जैन मंदिर को वहां स्थित बीएमसी के द्वारा बिना उचित कारणों एवम बिना पूर्व सूचना के 16 अप्रैल 2025 को तोडा गया के विरोध में बीएमसी के खिलाफ उचित कार्रवाई का अनुरोध करते है।  इस घटना का पूरे विश्व में रह रहे जैन समाज को दुःख पहुंचा है तथा जैन समाज बीएमसी के विरुद्ध की गई कार्यवाही की घोर निन्दा करता है। जैन समाज ने उपायुक्त से निवेदन किया कि इस ज्ञापन को शीघ्र से शीघ्र महामहिम राष्ट्रपति जी को भेजें ताकि विलेपार्ले स्थित श्री जैन मंदिर का निर्माण दुबारा कराया जाये।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال