सर्वप्रिय त्यागी की अध्यक्षता और संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा की मौजूदगी में हुई भाजपा की संगठनात्मक बैठक

भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी की अध्यक्षता और संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा की मौजूदगी में हुई भाजपा की संगठनात्मक बैठक, आगामी कार्यक्रमों की बनाई रूपरेखा

27 को ‘‘मन की बात’ 28 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में होगी गोष्ठी : सर्वप्रिय त्यागी


डा. भीम राव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में होने वाली गोष्ठी में अतिथि होंगे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ


हमें बूथों को और अधिक मजबूत करना है : फणीन्द्रनाथ शर्मा


गुरुग्राम, 25 अप्रैल। आगामी कार्यक्रमों को लेकर शुक्रवार को पार्टी कार्यालय गुरुकमल में संगठनात्मक बैठक हुई। जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी की अध्यक्षता एवं संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा की मौजूदगी में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में संगठन को बूथ लेवल तक और अधिक मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में प्रदेश सचिव गार्गा कक्कड़, गुरुग्राम जिला प्रभारी संदीप जोशी, बल्लभगढ़ जिला प्रभारी कमल यादव, महामंत्री रामबीर भाटी, ज़िला उपाध्यक्ष अजीत यादव, जयवीर यादव व सभी मंडलों के अध्यक्ष मौजूद रहे। 

भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की नींव होते हैं और उनके ही दम पर पार्टी अपना बेहतर प्रदर्शन करती है। श्री त्यागी ने कहा कि 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय मन की बात कार्यक्रम हैं। ये कार्यक्रम बूथ स्तर पर होंगे। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर स्थानीय लोगों को साथ लेकर प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनें। साथ ही उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को बाबा भीम राव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि डा. भीम राव अंबेडकर की गोष्ठी पार्टी कार्यालय गुरुकमल में 12 बजे होगी और इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ होंगे। 

सर्वप्रिय त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका सम्मान को चरितार्थ करते हुए समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी इन कार्यक्रमों में जनता को मोदी और नायब सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में बताएं।

बैठक में संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा ने सभी मंडल अध्यक्षों से मंडलों में संयोजक बनाने के भी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बीते दिनों में किए कार्यक्रमों एवं संगठनात्मक क्रियाकलापों की समीक्षा भी की। संगठन मंत्री शर्मा ने कहा कि हम सभी भाजपा के अनुशासित एवं संगठित दल के कार्यकर्ता हैं, हमें अपने संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरंचना बूथ से होती है इसलिए हमें अपने बूथों को और अधिक मजबूत करना है। श्री शर्मा ने कहा कि बूथ के सभी कार्यक्रमों को बूथ पर आयोजित करना चाहिए इससे संगठन भी मजबूत होगा। 

फणीन्द्रनाथ शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी और राज्य की नायब सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ सीधे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना भाजपा का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सरकार की योजनाएं लोगों को बताएं और पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ने का काम भी करें।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال