श्रीपाल शर्मा कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के फिर बने अध्यक्ष

श्रीपाल शर्मा कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के फिर बने अध्यक्ष

गुरुग्राम। रेखा वैष्णव। आज कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की जनरल मीटिंग गौ सेवा आयोग वाइस चेयरमैन श्री पूर्ण यादव की अध्यक्षता में हुई जिसमें सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया सबसे पहले एक मिनट का मौन रखा गया जिन निर्दोष लोगों को सिरफिरे लोगों ने बिना किसी मतलब के मार गिराया उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की आज की मीटिंग में कई निर्णय लिए गए जिसमें समाजसेवी श्रीपाल शर्मा को सभी लोगों ने मिलकर निर्विरोध दोबारा से अपना अध्यक्ष चुन लिया उसके बाद श्रीपाल शर्मा ने अपनी कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की पूरी टीम का गठन किया जिसमें महासचिव कल्याण सिंह बढ़ाना उप प्रधान राजवीर यादव खजांची ओम चावला, दिनेश गुप्ता, दीक्षित राज, राजेंद्र सिंह, सुरेश थरेजा, सुंदर वर्मा आदि कई लोगों को संगठन की टीम में शामिल किया 


इस मीटिंग में वार्ड नंबर 9 और वार्ड नंबर 10 के दोनों नव नियुक्त पार्षद महावीर यादव व अवनीश राघव भी शामिल हुए दौलताबाद संगठन के प्रधान पवन जिंदल भी अपनी टीम सहित शामिल हुए बिजली बोर्ड से जे  ई विपिन भारद्वाज आस्था हॉस्पिटल से डॉक्टर राठी  सामिल रहे सभी का पर्यावरण का ध्यान रखते हुए पौधा देकर व फूल मालाए डालकर सम्मान किया गया पार्षद महावीर यादव व अवनीश राघव ने हर तरह से सहयोग करने का भरोसा दिलाया श्रीपाल शर्मा ने बताया कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन का गठन 2018 में हुआ था तब औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों ने मिलकर मेरे को अध्यक्ष चुना था और आज भी सभी भाइयों ने निर्विरोध हमारे को दोबारा से अध्यक्ष चुना इसके लिए मैं आप सभी का अपनी तरफ से और अपनी टीम की तरफ से दिल से धन्यवाद करता हूं हम सभी इसी प्रकार आपस में मिलजुल कर आगे बढ़ते रहेंगे आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال