स्वैप बुक्स फेयर" का सफल आयोजन, विद्यार्थियों के चेहरों पर आई खुशी
गुरुग्राम, रेखा वैष्णव 5: ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन, खुशी फाउंडेशन तथा आरडब्ल्यूए, सेक्टर 10ए, गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में "स्वैप बुक्स फेयर" का सफल आयोजन सेक्टर 10ए स्थित सामुदायिक भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमियों, समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
इस मेले का शुभारंभ नगर निगम गुरुग्राम के पार्षद श्री महावीर यादव द्वारा किया गया। उन्होंने इस पहल को समाज हित में एक प्रेरणादायक कदम बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया।
श्री सतीश तायल, जाने-माने समाजसेवी ने भी आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पुस्तक मेलों से समाज में पढ़ने की आदत को बल मिलेगा और ज्ञान की संस्कृति को प्रोत्साहन मिलेगा।
इस अवसर पर श्री वीरेंद्र सिंह बोकेन,चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री विनोद अग्रवाल, श्री अंकुर गोयल, श्रीमती अनिला रंजन, श्रीमती भावना गोयल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम का आयोजन रविवार, 6 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक सेक्टर 10ए, गुरुग्राम के सामुदायिक केंद्र में नि:शुल्क किया गया। 350 से अधिक लोगो ने इस कार्यक्रम से लाभ उठाया।
संयुक्त आयोजकों श्री एम.पी. शर्मा एवं श्री सतीश गुप्ता ने जानकारी दी कि इस मेले में लोगों ने अच्छी स्थिति में पुस्तकें, स्टेशनरी और अन्य शैक्षिक सामग्री दान की, जिसे सैकड़ों जरूरतमंदों में वितरित किया गया। उन्होंने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त करते हुए इस अभियान को भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प दोहराया।
श्री एम. पी. शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती भावना गोयल का विशेष योगदान रहा, जिन्हें अब "ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन" के बुक बैंक का गुरुग्राम संयोजक नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर श्री एस.पी. कौशिक, श्री डी एस राघव को फाउंडर ख़ुशी फाउंडेशन , श्री अश्वनी कोहली महा सचिव आर डब्लू ए श्री यशपाल महलवाल श्री ललित गुप्ता श्री त्रिलोक गर्ग श्री विशाल गुप्ता, श्री आर पी सिंह समेत अन्य प्रतिष्ठित नागरिक भी उपस्थित रहे।