जी.एम.एस. स्कूल शिवाजी नगर गुरुग्राम के बच्चों ने बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जीता डी.पी.एस.जी कप



गुरुग्राम-डी पी.एस.जी पालम विहार गुरुग्राम में बास्केटबॉल व अन्य ढेर सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन 15 अप्रैल से 23 अप्रैल तक हुआ जिसमें गुरुग्राम के लगभग 15 प्राइवेट व दिल्ली के स्कूलों ने भी भाग लिया । आठ दिनों तक चलीं प्रतियोगिताऐं जिसमें बास्केटबॉल में राजकीय माध्यमिक विद्यालय (सरकारी स्कूल)शिवाजी नगर गुरुग्राम उम्र 15 वर्ष तक के 12 छात्र व 12 छात्राओं की दोनों टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किये । 


जिसका श्रेय डॉ.बीरमती शर्मा मुख्य अध्यापिका व श्री कुलजीत सिंह(डी.पी) को जाता है । दूसरे स्थान पर वसंत वैली स्कूल दिल्ली व तृतीय स्थान डी.पी.एस स्कूल एक्सप्रेसवे द्वारिका ने प्राप्त किया । प्रतियोगिताओं के आयोजनकर्ता स्कूल मुखिया डी.पी.एस. गाजियाबाद पालम विहार गुरुग्राम ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Previous Post Next Post

نموذج الاتصال