-पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जल्द से जल्द कराएं पंजीकरण, कुछ कमरे बचे हैं अब
-31 अप्रैल 2025 तक किराए में भी मिल रही है छूट
गुरुग्राम। कामकाजी महिला आवास में रहने की इच्छुक महिलाओं के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि उन्हें अब रहने के साथ खाने की सुविधा भी आवास में ही मुहैया कराई जाएगी। साथ ही 31 अप्रैल तक किराए में भी छूट की सुविधा दी जा रही है। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर यहां पंजीकरण हो रहे हैं। यहां रहने की इच्छुक महिलाएं जल्द से जल्द अपना पंजीकरण कराकर छूट का भी लाभ उठा सकती हैं क्योंकि यहां पर कुछ ही कमरे बुकिंग के लिए बचे हैं ज्यादातर कमरों की बुकिंग हो चुकी है इसलिए आप जल्द से जल्द पंजीकरण के लिए आवास में आएं।
सिविल लाइन स्थित कामकाजी महिला आवास में 2 महिलाओं के लिए एसी वाले कमरे 7000 प्रति बेड, कूलर वाले 6000 प्रति बेड, तीन लड़कियों वाले में 5000 प्रति बेड एवं डोरमेट्री वाले 4000 प्रति बेड के साथ यदि खाना भी लेना चाहते तो केवल 1000 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा। कामकाजी महिला आवास की वार्डन कविता सरकार ने बताया कि 40 कमरों वाले इस कामकाजी महिला आवास का रेनोवेशन कार्य सम्पन्न हो गया है आवास को बेहतर सुविधाओं के साथ शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि आवास में आने वाली महिलाओं की जरूरत और सुविधा को देखते हुए 31 अप्रैल 2025 तक रेंट में छूट की सुविधा दी जा रही है।
जो भी कामकाजी महिलाएं यहां पर रहना चाहती हैं, वे तुरंत अपनी पंजीकरण करा सकती हैं। पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर-8510878779 पर या फिर ई-मेल केवीडॉटहॉस्टलबुकिंगसएटजीमेल पर अपनी एप्लीकेशन भेजें एवं जल्द से जल्द आवास में विजिट करें और इस अवसर का लाभ उठाकर आवास के बेहतर माहौल, हरियाली, सुरक्षा के लिहाज से उत्तम, वीआईपी क्षेत्र सिविल लाइन में अपने लिए कमरा पंजीकृत करें। कामकाजी महिला आवास जिला रेड क्रॉस की ओर से संचालित किया जाता रहा है। अब इस सत्र से इसे के.वी. एंटरप्राइजेज द्वारा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप में चलाया जा रहा है। यहां 40 कमरों में व्यक्तिगत रूप से भी महिलाएं रह सकती हैं और एक कमरे में मिलकर दो भी रह सकती हैं।