बेगुनाह लोगों पर आतंकी हमला करना कायराना करतूत- पंकज डावर
गुरुग्राम, 23 अप्रैल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुआ हमला कायराना करतूत है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने सरकार से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
उन्होंने कहा कि पहलगाम, जम्मू और कश्मीर में हुए जघन्य आतंकवादी हमले से बहुत दुखी और आक्रोशित हूँ। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ धर्म के आधार पर हिंसा के इस तरह के बर्बर कृत्य अमानवीय हैं। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में देश आतंकवाद के खिलाफ और उन लोगों के साथ है, जिन्होंने अपनों को खो दिया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि आतंकी हमले की जो तस्वीरें आ रही है, वह भयावह और दिल को दहलाने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंक के खिलाफ एकजुट है। कांग्रेस पार्टी इन विभाजनकारी और हिंसक ताकतों को हराने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर में सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की जरूरत है। तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है। उन्होंने कहा कि कड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में लाने की जरूरत है। उन्होंने सभी देशवासियों से हिंसा के ऐसे कृत्यों के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। पंकज डावर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ कभी भी क्रिकेट मैच नहीं खेलने का बीसीसीआई का निर्णय सराहनीय है। भारत को हर तरह के काम पर पाकिस्तान से संबंध खत्म कर लेने चाहिए। पाकिस्तान की गोद में पल रहे आतंक पर सरकार बदला ले।