गुड़गांव। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने गुड़गांव की मेयर के पति को ही उनका सलाहकार बनाकर बीजेपी ने अपना परिवारवादी चेहरा उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद से दूर रहने का दावा करने वाली बीजेपी का यही असली चेहरा है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहले तो गुड़गांव पर डमी मेयर उम्मीदवार थोपा। उन्हें कोई अनुभव नहीं है। चुनाव प्रचार में जनता के बीच वे अपना एजेंडा तक नहीं रख पाई थी। चुनाव जीतकर अब उन्होंने अपने पति को ही अपना सलाहकार रख लिया है। पंकज डावर ने कहा कि बीजेपी का यही परिवारवाद है। जो पार्टी सिद्धांतों की बात करती है, उसके यही सिद्धांत है। उन्होंने कहा कि इतने महत्वपूर्ण पद पर इस तरह से उनके पति को ही मेयर द्वारा सलाहकार बनाना न्याय संगत नहीं है। गुड़गांव की जनता के साथ बीजेपी धोखे पर धोखा करती जा रही है। गुड़गांव की बदली सुधारने की बजाय, विकास करने की बजाय बीजेपी अपने नेताओं का विकास करने में लगी है। उन्होंने कहा कि नेक नियत की बात कहने वाली बीजेपी की नियत में खोट है। गुड़गांव का विनाश कर दिया गया है। गुड़गांव में पहले भी बीजेपी की मेयर थी, लेकिन गुड़गांव का कोई सुधार नहीं किया गया। खुद सीएम समय समय पर यह व्यवस्था दुरुस्त करने की बात करते है, लेकिन व्यवस्था सुधारने की बजाय बिगड़ ही गई है। कांग्रेस नेता पंकज डावर ने कहा कि गुड़गांव की जनता बीजेपी की हर चाल को अच्छी तरह से समझ रही है। झूठे वादे करके सत्ता हथियाने वाली बीजेपी ने न तो हरियाणा में सरकार बनने के बाद गुड़गांव के विकास पर कुछ किया है और न ही अब मेयर बनने के बाद कुछ किया गया है। जनता जानती है कि बीजेपी ने सत्ता कैसे हासिल की है।