पूर्व राज्यपाल बाबू परमानंद के स्मृति दिवस पर लगाया रक्त दान शिविर

 पूर्व राज्यपाल बाबू परमानंद के स्मृति दिवस पर लगाया रक्त दान शिविर

-बाबू परमानंद को बताया गया हरियाणा रेड क्रॉस के उत्पे्ररक

गुरुग्राम। हरियाणा के पूर्व राज्यपाल बाबू परमानंद के स्मृति दिवस के रूप में बुधवार को जिला रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम की तरफ से केआर मंगलम विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें की एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

आसपास की ग्रामीण महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर जिसमें जनरल फिजिशियन और विशेष रूप से दातों की जांच की गई। ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य शिविर तक लाने और ले जाने की व्यवस्था केआर मंगलम विश्वविद्यालय द्वारा की गई। शिविर में लगभग 150 से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं ने स्वास्थ्य की जांच करवाई और लाभ लिया। रक्तदान शिविर में भी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ के भाग लिया और बहुत उत्साह के साथ में रक्तदान किया। कायक्रम में मीडिया सहयोगी के रूप में अपना दायित्व संभाला और बहुत अच्छा योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रोहिताश शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों का परिचय करवाया। 

स्मृति व्याख्यान माला में बोलते हुए जिला रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम के सचिव विकास कुमार जी ने बताया कि बाबू परमानंद का जीवन प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत प्रेरणा स्रोत रहा है। बाबू परमानंद जब हरियाणा राज्य का दायित्व राज्यपाल के रूप में संभाला, उसी समय से वह हरियाणा रेड क्रॉस पर बहुत ध्यान देने लगे थे। हरियाणा स्टेट रेड क्रॉस सोसाइटी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में उनका बहुत ही मार्गदर्शन और बहुत अच्छा प्रयास रहा। बाबू परमानंद जी ने सतत प्रयास करते हुए भारतीय रेड क्रॉस की हरियाणा राज्य शाखा को आत्मनिर्भर बनाया और उनके अमूल्य योगदान से रेड क्रॉस सोसाइटी ने हरियाणा में विभिन्न क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित किए। विकास कुमार ने आगे बताया कि बाबू परमानंद का जीवन प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनुकरणीय और आदर्श है। 

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रीति बागड़ी, अध्यक्ष नगर परिषद सोहना ने बताया कि बाबू परमानंद का जीवन संघर्षों से होता हुआ संकल्प द्वारा जीया गया साधना के माध्यम से सिद्धियों तक पहुंचना है। कॉलेज विद्यार्थियों के लिए बाबू परमानंद हमेशा एक प्रेरणा स्रोत रहेंगे। सुश्री प्रीति बागड़ी ने आगे बताया की कम शब्दों में  सटीक बोलना और अपने विचारों को श्रोताओं तक संपूर्ण रूप से पहुंचना ही बाबू परमानंद जी की विशेषता थी। 

केआर मंगलम की विद्यार्थी दिव्या ने बाबू परमानंद के जीवन की उपलब्धियों को बताया। किस तरह से जम्मू के रामगढ़ से निकलकर उन्होंने पूरे देश में ख्याति अर्जित की और विभिन्न राजनीतिक और संवैधानिक जिम्मेदारियां को संभालते हुए अपना जीवन देश के लिए समर्पित किया। विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से बाबू परमानंद के जीवन से प्रेरित होते हुए अंतर्मन संस्था द्वारा आत्मविश्वास संवर्धन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । मधु यादव जी ने इस पर बहुत अच्छा मार्गदर्शन किया और बच्चों में उत्साह संचारित करते हुए उनको आत्मविश्वास से ओतप्रोत करने का बहुत बेहतरीन कार्य किया। 

कार्यक्रम के अंत में रोहिताश शर्मा ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद दिया और केआर मंगलम विश्वविद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सभी अतिथियों का आभार अर्पण किया गया। कार्यक्रम में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी से अतुल कुमार पाराशर, जोगेंद्र राठी, जिला सामान्य अस्पताल रक्त कोष की पूरी टीम, क्लोव डेंटल की टीम का हार्दिक आभार और हिंदुस्तान हॉस्पिटल से डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा, डॉक्टर प्रियंका ने भी बहुत अच्छा सहयोग किया। सभी आगंतुक व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की। पूरे कार्यक्रम के आयोजन हेतु डॉक्टर मोनिका यादव यूथ रेड क्रॉस कोऑर्डिनेटर, के आर मंगलम विश्वविद्यालय का योगदान रहा।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال