समाज सेवा कार्यों के लिए जनआंदोलन बन रहा अंकुश मिगलानी का जन्मदिन

-अंकुश मिगलानी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में फस्र्ट एड एंड डिजास्टर मैनेजमेंट का दिया गया प्रशिक्षण  

-एसजीटी यूनिवर्सिटी में 100 प्रतिभागियों को दिया गया प्रशिक्षण

-भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा के वाइस चेयरमैन हैं अंकुश मिगलानी

गुरुग्राम। 

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी का जन्मदिन जनसेवा कार्यों के लिए एक जनआंदोलन बनता जा रहा है। पूरे हरियाणा में उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार से जनसेवा के कार्यों को गति दी जा रही है।

उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में डॉक्टर मुकेश अग्रवाल महासचिव भारतीय रेडक्रॉस हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में गुरुग्राम रेडक्रॉस सोसायटी सहित अन्य कई जिलों में रेडक्रॉस द्वारा रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, टीबी प्रोटीन डाइट कीट वितरण कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुग्राम स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी में जिला प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा एक दिवसीय फस्र्ट एड एंड डिजास्टर मैनेजमेंट पर 100 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह से कैथल में टीबी प्रोटीन डाइट, रोहतक में एचआईवी जांच शिविर, फरीदाबाद में पौधारोपण कर वातावरण को शुद्ध करने का दिया संदेश, गुरुग्राम, नारनौल, बहादुरगढ़ आदि रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालयों द्वारा रक्तदान शिविर, फल वितरित, आग लगी बस्तियों के व्यक्तियों की मदद की जा रही है। 

जनसेवा के इन कार्यों के लिए उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी ने सभी व्यक्तियों, संस्थाओं का आभार जताया है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि वे भी अपने जन्मदिन, सालगिरह व अन्य आयोजनों के अवसर पर ऐसे सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाएं, ताकि उनके साथ दूसरे लोगों को भी आपकी खुशियों में अपने लिए खुशियां मिले। खुशियां किसी भी प्रकार से जुटाई जा सकती हैं। अंकुश मिगलानी ने कहा कि रेडक्रॉस जनसेवा का दूसरा नाम है। रेडक्रॉस ने हमेशा ही समाजसेवा के लिए काम किया है और सभी को इसी की शिक्षा दी है। युवाओं को समाज सेवा से जोडऩे के लिए हर जिला में रेडक्रॉस के सदस्य बनाए जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस से जुडक़र समाजसेवा करके अपने जीवन का एक उद्देश्य बनाएं। समाज में सेवा करके एक मुकाम हासिल किया जा सकता है। हम किसी भी क्षेत्र में काम करते हों, सेवा के काम वहां भी किए जा सकते हैं। युवाओं को रक्तदान शिविरों में अधिक से अधिक भाग लेकर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान की हमारे देश में बहुत जरूरत है। बीमारों, घायलों, गर्भवती महिलाओं और थैलीसीमिया से पीडि़तों के लिए रक्तदान की जरूरत पड़ती है। इसके लिए हमारे द्वारा दिए गए रक्त से ही पूर्ति होती है। हमें एक जिम्मेदारी नागरिक बनकर इस भूमिका को निभाना चाहिए। हमारा खून किसी का जीवन बचाए, यह हमारे जीवन का उद्देश्य हो।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال