स्वराज्य की नींव रखने वाले वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने दी श्रद्धांजलि

फतेहपुर : स्वराज्य की नींव रखने वाले वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने दी श्रद्धांजलि

गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष प्रधान हेमलता पटेल ने महिलाओं के साथ छत्रपति शिवाजी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर किया नमन


“शत्रु को कमजोर न समझो,तो अत्यधिक बलिष्ठ समझ कर डरना भी नही चाहिए।" शिवाजी महाराज द्वारा सृजित इस सन्देश से अन्याय व शोषक के खिलाफ संघर्ष और निडरता की मिलती प्रेरणा - अध्यक्ष हेमलता पटेल


गुरुवार को ब्लॉक बहुआ अन्तर्गत सुजानपुर कार्यालय में  छत्रपति शिवाजी महाराज की  पुण्यतिथि पर ग्राम प्रधान गुलाबीगैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में महिलाओं ने वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया इस अवसर पर शिवाजी महाराज के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ अध्यक्ष हेमलता पटेल ने छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि शिवाजी महाराज सिर्फ इतिहास के पन्नों में दर्ज एक नाम नहीं हैं,बल्कि वे भारत माता की आत्मा में समाए स्वाभिमान हैं, जिन्होंने स्वराज्य का सपना देखा और उसे हकीकत में बदला। वे साहस, दृढ़ संकल्प और देशभक्ति की जीवंत प्रतिमूर्ति थे। कहा कि शिवाजी महाराज भारतीय संस्कृति, नीति और नेतृत्व के अमिट प्रतीक हैं। हिन्द स्वराज के प्रणेता,धर्म व मानवीय मूल्यों की रक्षार्थ अपना जीवन न्यौछावर करने वाले राष्ट्र नायक छत्रपति शिवाजी महाराज की आज पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन ,छत्रपति शिवाजी का न्यायपूर्ण शासन व गौरव गाथाएं अनंतकाल तक लोगों को राष्ट्रधर्म के लिए प्रेरित करती रहेंगी। शिवाजी महाराज के जीवन से हम सभी को प्रेरणा मिलती है इस अवसर पर रेखारानी,सुधा,संयोगिता, मधू, सत्यवती,अमिता, सतून, कम्मो,सावित्री देवी, रजिया, लक्ष्मी,गुड्डी, रंजना,आरती, सुमन आदि शामिल रहीं |

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال