मुर्शिदाबाद जिले में हुए साम्प्रदायिक दंगों को लेकर करणी सेना गहरी चिंता और दुख व्यक्त किया:सूरज पाल अम्मू

गुरुग्राम। रेखा वैष्णव।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुए साम्प्रदायिक दंगों को लेकर करणी सेना गहरी चिंता और दुख व्यक्त करती है। इस भीषण घटना में निर्दोष नागरिकों को जो नुकसान पहुंचा है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।


करणी सेना का मानना है कि इस प्रकार की घटनाएं सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को प्रभावित करती हैं। अतः करणी सेना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी को एक पत्र प्रेषित कर इन दंगों की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है, ताकि दोषियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कठोर दंड मिल सके।

साथ ही, करणी सेना का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही मुर्शिदाबाद के दंगा-प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा, जिससे जमीनी हकीकत को समझा जा सके और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें। इस दौरे का उद्देश्य शांति स्थापित करने में सहयोग देना तथा प्रशासन को निष्पक्ष जांच हेतु प्रेरित करना है।


करणी सेना सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे शांति एवं भाईचारा बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال