द्रोणाचार्य कॉलेज को “मॉडल संस्कृति महाविद्यालय” नामित होने पर मुझे गर्व है: डॉ पुष्पा अंतिल
ये बात द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ पुष्पा अंतिल ने एक प्रेस वार्ता में कही ।गौरतलब है कि हाल ही में हरियाणा सरकार ने विभिन्न जिलों के कॉलेजों को मॉडल संस्कृति कॉलेज बनाने के लिए चिह्नित किया है । गुरुग्राम से मात्र एक ही कॉलेज यानि द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज को सरकारी मानदंड के हिसाब से उपयुक्त पाया है ।इसमें स्मार्ट क्लास रूम,डिजिटल लैंग्वेज लैब, स्मार्ट लाइब्रेरी ,इनक्यूबेशन सेंटर आदि सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं ।खेलों के लिए मैदान , स्टेडियम, जिम,पार्क,ऑडिटोरियम आदि की सुविधा होने और कुशल नेतृत्व की बदौलत इस महाविद्यालय को मॉडल के रूप में उपयुक्त पाया गया है ।
प्राचार्या डॉ पुष्पा अंतिल ने बताया कि इस महाविद्यालय ने लगभग चार वर्ष पहले अपना कॉलेज गान भी बना लिया था । इसे हरियाणा के पहले कॉलेज गान होने का गौरव प्राप्त है ।इसकी रचना भी कॉलेज के ही एक प्रोफ़ेसर लीलमणी गौड़ ने की थी ।उन्होंने आगे कहा कि गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के अलावा इस कॉलेज में इग्नू का भी स्टडी सेंटर बनाया गया है जिसमें लगभग साढ़े तीन हज़ार स्टूडेंट्स रविवार को काउंसलिंग क्लासेज लेने आते हैं । इस दौरान प्राचार्या से अनुशासन संबंधी जानकारी भी ली गई । उन्होंने बताया कि अनुशासन ही हमारी पहचान है इस बार भी परीक्षा केंद्र पर बहुत सख्ती बरती जाएगी और नकल रहित परीक्षाएं करवायी जाएंगी ।उन्होंने कहा कि अठारह और कमरे बनवाने की दिशा में हमने काम शुरू कर दिया है । सरकार और प्रशासन के प्रति हम अपना आभार व्यक्त करते हैं जो हमारी जरूरतों के प्रति संवेदनशील हैं ।