HASICON 2025 का भव्य, सर्जरी में ऐतिहासिक उपलब्धियों की सराहना

 


गुरुग्राम। रेखा वैष्णव । HASICON 2025 का दूसरा और अंतिम दिन आज सफलता के साथ संपन्न हुआ। हरियाणा राज्य अध्याय, एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया द्वारा आरवी हेल्थकेयर, सेक्टर 90, गुरुग्राम के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन में 48 घंटे की रिकॉर्ड ब्रेकिंग लाइव सर्जरी श्रृंखला समेत अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।

समापन समारोह का उद्घाटन माननीय श्री नायब सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया गया। उनके साथ माननीय श्री कृष्ण लाल पंवार, मंत्री — विकास एवं पंचायती राज और खान एवं भूविज्ञान विभाग, तथा माननीय श्री मुकेश शर्मा, विधायक, ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई और चिकित्सा समुदाय की प्रतिबद्धता की सराहना की।

सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों ने सम्मेलन की उच्च स्तरीय वैज्ञानिक प्रस्तुति, तकनीकी नवाचार, और ज्ञान-साझाकरण के अवसरों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम को अद्वितीय आयोजन और सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया गया।

HASICON 2025 एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में संपन्न हुआ, जो भारत में सर्जिकल प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال