नेशनल बीच ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में गुरुग्राम पुलिस की महिला SPO कौशल ने जीता स्वर्ण पदक।

नेशनल बीच ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में गुरुग्राम पुलिस की महिला SPO कौशल ने जीता स्वर्ण पदक।


 इससे पहले भी नेशनल लेवल पर कुश्ती में जीत चुकी है स्वर्ण पदक।



`गुरुग्राम : 18 अप्रैल 2025`


▪️शिमला में दिनांक 12.04.2025 से 14.04.2025 तक *नेशनल बीच ग्रैपलिंग चैंपियनशिप 2024-25* आयोजित की गई। जिसमें गुरुग्राम पुलिस के थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में तैनात महिला SPO कौशल द्वारा भी भाग लिया गया। महिला SPO कौशल ने इस प्रतियोगिता में *71 किलोग्राम कैटेगरी में भाग लिया व अपनी उच्च कोटि की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।*


▪️महिला SPO कौशल नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में इससे पहले भी 04 स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।


▪️ श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त गुरुग्राम ने महिला SPO कौशल को सम्मानित करते हुए बधाई दी तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال