नेशनल बीच ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में गुरुग्राम पुलिस की महिला SPO कौशल ने जीता स्वर्ण पदक।
इससे पहले भी नेशनल लेवल पर कुश्ती में जीत चुकी है स्वर्ण पदक।
`गुरुग्राम : 18 अप्रैल 2025`
▪️शिमला में दिनांक 12.04.2025 से 14.04.2025 तक *नेशनल बीच ग्रैपलिंग चैंपियनशिप 2024-25* आयोजित की गई। जिसमें गुरुग्राम पुलिस के थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में तैनात महिला SPO कौशल द्वारा भी भाग लिया गया। महिला SPO कौशल ने इस प्रतियोगिता में *71 किलोग्राम कैटेगरी में भाग लिया व अपनी उच्च कोटि की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।*
▪️महिला SPO कौशल नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में इससे पहले भी 04 स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
▪️ श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त गुरुग्राम ने महिला SPO कौशल को सम्मानित करते हुए बधाई दी तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।